Rashid Khan: अफगानिस्तान की जीत की इबारत लिखने वाले राशिद खान बने T20I में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

Rashid Khan: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी तो अच्छी की ही है, गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करके दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ मस्ट विन मैच में भी उन्होंन 4 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

राशिद खान (साभार-X)

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला
  • राशिद खान ने शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे
  • टी20 में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने
Rashid Khan: सफलता की कहानी एक दिन में नहीं लिखी जाती इसके लिए लगातार आग की भट्टी में तपना होता है। पिछले 15 साल से लगातार अफगानिस्तान की टीम ने यही किया है जिसका फल उन्हें आज टी20 वर्ल्ड कप में मिला जब पहली बार 2010 में वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर आधा काम राशिद की टीम ने पहले ही कर दिया था। रहा-सहा कसर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 रन से जीत दर्ज कर ली।

राशिद और नवीन उल हक रहे हीरो
अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक जिन्होंने 4-4 विकेट लिए। राशिद खान ने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि नवीन उल हक ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 18वें ओवर में 2 विकेट लेकर अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
End Of Feed