कंगारुओं के अफगानिस्तान के बहिष्कार के फैसले पर भावुक हुए राशिद खान, दे दी बड़ी धमकी

स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में नहीं खेलने के फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए बोर्ड को बड़ी धमकी दे डाली है।

राशिद खान

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च 2023 में वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया। इस फैसले के लिए बोर्ड ने तालिबान द्वारा महिलाओं के खिलाफ उठाए गए कदम को बड़ी वजह बताया है। लेकिन इस फैसले के खिलाफ बिग बैश लीग में खेल रहे अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने मोर्चा खोल दिया है।

संबंधित खबरें

सीए द्वारा जारी बयान के मुताबिक‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तय किया है कि आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में पुरूषों की वनडे श्रृंखला नहीं खेल सकेगा। तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार , पार्क और जिम में उनके जाने पर पाबंदियों के बाद यह फैसला लिया गया । सीए दुनिया भर में महिलाओं और पुरूषों के बीच खेल के विकास का समर्थक है ।’’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed