Major League Cricket: अफगानी गेंदबाज का फिर चला जादू, नाइटराइडर्स को नहीं बनाने दिया बड़ा स्कोर
Major League Cricket 2024, Los Angeles Knight Riders vs MI New York: मेजर लीग क्रिकेब्ट 2024 (Major League Cricket 2024) के 19वें मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का सामना एमआई न्यूयॉर्क से हुआ। इस मुकाबले में अफगानिस्तान गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी कर सामने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
राशिद खान। (फोटो- Major League Cricket X)
Major League Cricket 2024, Los Angeles Knight Riders vs MI New York: टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानी खिलाड़ी राशिद खान का एक बार फिर जादू दिखा। मेजर लीग क्रिकेट में राशिद खान ने घातक गदेंबाजी की और सामने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए राशिद खान ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल 4 ओवर में किए। इस दौरान उन्होंने 5.50 की इकोनॉमी से कुल 22 रन बनाए और सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 14 डॉट गेंदें निकाली और कुल 4 चौके भी खाए। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई।
राशिद ने मैक्सवेल और बोल्ट को पीछे छोड़ा
करामाती खान का मेजर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने 6 मैचों में 6.27 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेंट बोल्ट जैसे घातक गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। राशिद खान मौजूदा सीजन के टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
दूसरी बार चटाकाए सबसे ज्यादा विकेटराशिद खान ने मेजर लीग क्रिकेट के मौजूदा सीजन में दूसरी बार तीन विकेट चटकाए हैं। उन्होंने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यह उनका मौजूदा सीजन में बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने सिएटल ओर्कास के खिलाफ भी 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited