World Cup 2023: PCB और बाबर आजम में नहीं है सबकुछ ठीक, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर का दावा

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचमे की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। लगातार चार मुकाबला हारने के बाद बाबर की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पूर्व विकेटकीपर पाकिस्तान ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है।

Babar Azam

बाबर आजम (साभार-AP)

तस्वीर साभार : भाषा

वर्ल्ड कप में लगातार 4 मुकाबला हारकर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि पीसीबी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने शनिवार को दावा किया कि कप्तान के रूप में बाबर आजम के दिन अब गिने-चुने ही रह गये है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जका अशरफ ने उनके फोन कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है। लतीफ को हालांकि साजिश के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।

पाकिस्तान शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से हार कर विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है। दक्षिण अफ्रीका ने उसे एक विकेट से शिकस्त दी, जो टीम की लगातार चौथी हार है। लतीफ ने सरकारी स्वामित्व वाले पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर दावा किया, ‘‘मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब बाबर ने भारत से फोन और मैसेज किया तो उनसे (जका अशरफ) कोई जवाब नहीं मिला।’’

लतीफ ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय अनुबंध के अनुसार खिलाड़ियों का कम से कम चार से पांच महीने का वेतन लंबित है। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिला है। चेयरमैन कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं और इन परिस्थितियों में हम टीम से क्या उम्मीद कर सकते हैं। लतीफ ने यह भी दावा किया कि बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जिन केंद्रीय अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे अब उसकी समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने हालांकि अपने दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited