Champions Trophy 2025: बहुत हो गया, राशिद लतीफ ने भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने पर दी चेतावनी

Champions Trophy 2025: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बीसीसीआई के उस फैसले की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (82)

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (साभार-ICC)

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का रुख आखिरकार सामने आ गया। बीसीसीआई ने कथित तौर पर आईसीसी को यह जानकारी दे दी है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत ने आखिरी बार एमएस धोनी की अगुआई में पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम उस वक्त एशिया कप खेलने साल 2008 में पाकिस्तान गई थी।

पीटीआई के अनुसार, "पीसीबी को आईसीसी से एक ई-मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

"पीसीबी ने उस ई-मेल को पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है और उनकी सलाह और फैसले का इंतजार कर रही है। पाकिस्तान नहीं चाहता है कि इतने साल बाद उसके आईसीसी इवेंट की मेजबानी पर कोई ग्रहण लगे। 1996 के बाद पाकिस्तान ICC इवेंट की मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए उन्होंने खूब तैयारी भी की है। रिपोर्ट के अनुसार PCB ने ICC को पहले ही एक ड्राफ्ट कार्यक्रम सौंप दिया है क्योंकि तीन वेन्यू पर टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025, 19 फरवरी से 19 मार्च तक होने की उम्मीद है।

अब भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद पीसीबी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रिकेट में इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं। पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, "बस बहुत हो गया। जब सभी टीमें बिना किसी परेशानी के पाकिस्तान में खेल रही हैं, तो भारत का यह फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है और क्रिकेट समेत सभी खेलों में इसे अस्वीकार्य किया जाना चाहिए।"

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी इस फैसले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, "वे क्रिकेट को इतने बड़े मौके से दूर कर रहे हैं। पाकिस्तान में भारतीय टीम को कोई खतरा नहीं है। बल्कि, उन्हें यहाँ सबसे अच्छी मेहमाननवाज़ी मिलेगी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited