Champions Trophy 2025: बहुत हो गया, राशिद लतीफ ने भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने पर दी चेतावनी

Champions Trophy 2025: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बीसीसीआई के उस फैसले की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (साभार-ICC)

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का रुख आखिरकार सामने आ गया। बीसीसीआई ने कथित तौर पर आईसीसी को यह जानकारी दे दी है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत ने आखिरी बार एमएस धोनी की अगुआई में पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम उस वक्त एशिया कप खेलने साल 2008 में पाकिस्तान गई थी।

पीटीआई के अनुसार, "पीसीबी को आईसीसी से एक ई-मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

"पीसीबी ने उस ई-मेल को पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है और उनकी सलाह और फैसले का इंतजार कर रही है। पाकिस्तान नहीं चाहता है कि इतने साल बाद उसके आईसीसी इवेंट की मेजबानी पर कोई ग्रहण लगे। 1996 के बाद पाकिस्तान ICC इवेंट की मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए उन्होंने खूब तैयारी भी की है। रिपोर्ट के अनुसार PCB ने ICC को पहले ही एक ड्राफ्ट कार्यक्रम सौंप दिया है क्योंकि तीन वेन्यू पर टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025, 19 फरवरी से 19 मार्च तक होने की उम्मीद है।

End Of Feed