ICC Ranking: बिश्नोई को मिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का ईनाम, हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

ICC Ranking: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी का दबदबा बरकरार है। बल्लेबाजी में पहले से नंबर वन की कुर्सी पर काबिज भारतीय खिलाड़ियों ने अब गेंदबाजी में भी नंंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। रवि बिश्नोई ने स्टाप स्पिन गेंदबाज राशिद खान का पछाड़ दिया है।

Ravi Bishnoi

रवि बिश्वोई (साभार-AP)

ICC Ranking: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा बरकरार है। बल्लेबाजी की रैंकिंग में पहले ही नंबर वन पर टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव का कब्जा है, लेकिन अब गेंदबाजी में भारत के युवा स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई ने नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। बिश्नोई की गेंदबाजी में यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ नंबर वन का ताज हासिल किया है। बिश्नोई के 699 प्वाइंट हैं जबकि राशिद खान 692 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी का ईनाम

बिश्नोई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का ईनाम मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया 5 मैच की टी20 सीरीज में बिश्नोई ने 5 मैच में सर्वाधिक 9 विकेट हासिल किए थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस सीरीज में किफायती गेंदबाजी करते हुए मीडिल ओवर में विकेट निकाले थे।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारतीय टॉप पर

गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारतीय का कब्जा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में बतौर कप्तान पहली सीरीज जीतने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव 855 प्वाइंट के साथ नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। 787 प्वाइंट के साथ मोहम्मद रिजवान दूसरे और 756 प्वाइंट के साथ एडेम मार्करम तीसरे नंबर पर हैं। ऑलराउंडर की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर शाकिब अल हसन जबकि दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी हैं। हार्दिक पांड्या इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited