बिश्नोई ने छोड़ा राजस्थान का साथ, अब इस टीम से करेंगे नई शुरुआत
Ravi Bishnoi, Domestic Season: क्रिकेट के घरेलू सीजन का आगाज 28 जून से दलीप ट्रॉफी से होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले राजस्थान टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार गेंदबाज ने टीम का साथ सीजन शुरू होने से पहले छोड़ दिया है और अब नए सीजन में नई टीम के साथ आगाज करेंगे।
साथी खिलाड़ियों के साथ रवि बिश्नोई। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)
हालांकि, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकार ने कहा कि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है। युवा लगे स्पिनर बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर गुजरात के रंग में अपली एक तस्वीर डाली है और उस पर कैप्शन दिए हैं-नई शुरुआत। इसके बाद कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
बिश्नोई ने 15 मैच में चटकाए 16 विकेट
आईपीएल के 16वें सीजन में युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई का सफर शानदार रहा। उन्होंने लखनऊ की ओर से 15 मैच खेलते हुए 7.74 की इकोनॉमी से 16 विकेट चटकाए थे। वे टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में 12वें नंबर पर रहे थे। वे अपनी टीम के टॉप स्कोरर भी हैं।
घरेलू सीजन में ऐसा रहा है बिश्नोई का प्रदर्शन
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई का घरेलू क्रिकेट में भी जलवा बरकरार है। उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच में दो विकेट चटकाए हैं, जबकि 25 लिस्ट-ए मैचों में 36 विकेट और 87 टी20 मुकाबले में 101 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा वे टीम इंडिया के लिए एक वनडे में एक विकेट, जबकि 10 टी20 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited