IND vs ZIM: 6 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनकर उतरे बिश्नोई, जड़ा विकेटों का चौका
भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 6 महीने बाद टीम में वापसी करते ही अपनी फिरकी का जादू दिखाया और जिंब्बावे को पहले टी20 में सस्ते में ढेर करने में अहम भूमिका अदा की।
रवि बिश्नोई (साभार Sony LIV)
- जिंबाब्वे के खिलाफ रवि बिश्नोई ने बरपाया कहर
- 4 ओवर में चटकाए 13 रन देकर 4 विकेट
- किया टी20आई करियर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत के युवा लेग स्पिनर और टी20आई में दुनिया के पूर्व नंबर वन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 6 महीने लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते ही कहर बरपा दिया। जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में शनिवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बिश्नोई की फिरकी का जादू जमकर चला।
पहली ही गेंद पर बिश्नोई ने चटकाया विकेट
बिश्नोई ने पहली गेंद पर विकेट के साथ शुरुआत की और अंत में 13 रन देकर 4 विकेट के साथ अपने स्पेल का अंत करने में सफल रहे। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम जिंबाब्वे को 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन पर रोकने में सफल रही। बिश्नोई ने अपने 4 ओवर में दो ओवर मेडन फेंके।
किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बिश्नोई इससे पहले जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलते नजर आए थे। उसके बाद वो आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आए। 6 महीने बाद टीम में वापसी करते ही उन्होंने ब्रायन बेनेट(22), वीस्ली मधेवीरे(21), ल्युक जोंग्वे (1) और ब्लेसिंग मुजरबानी (0) का शिकार किया और अपने टी20 आई करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited