शास्त्री ने नए हेड कोच गौतम गंभीर को दिया 'ज्ञान', पहले मैच से ही करना होगा ये बड़ा काम
Ravi Shastri on Gautam Gambhir as Head Coach: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के नए विचारों से भारत को फ़ायदा होगा। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर बातचीत की है और गंभीर को नसीहत भी दी है।
गौतम गंभीर रवि शास्त्री (फोटो- BCCI/X)
Ravi Shastri on Gautam Gambhir as Head Coach: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है। ये दौरा टीम इंडिया के नए कप्तान के साथ-साथ कोच गौतम गंभीर के लिए भी बेहद खास होने वाला है। ये उनका टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में पहला दौरा होने वाला है। इसे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उनके चयन पर खुशी जाहिर की है और एक चैलेंज भी दे दिया है जिसे गंभीर को जल्द से जल्द पूरा करना होगा।
श्रीलंका के खिलाफ़ भारत की सफ़ेद गेंद की सीरीज़ से पहले ICC रिव्यू से बात करते हुए शास्त्री ने गंभीर की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी तरह का क्रिकेट कैसे खेलें, इस बारे में नए विचारों के साथ आएंगे। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के नए विचारों से भारत को फ़ायदा होगा।
गंभीर को खिलाड़ियों को जानने की जरूरत- शास्त्री
रवि शास्त्री ने आईसीसी से गंभीर को लेकर कहा कि "मुझे लगता है कि वह सही उम्र में है, वह युवा है, वह नए विचारों के साथ आएगा। वह ज्यादातर खिलाड़ियों को जानता है, खासकर सफेद गेंद के प्रारूप में, क्योंकि वह आईपीएल में टीमों का हिस्सा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि यह ताज़ा करने वाला है।
शास्त्री ने आगे कहा कि 'हम गौतम के बारे में जानते हैं, वह एक सीधा-सादा आदमी है। उसके पास अपने विचार भी होंगे। और उसके लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास एक परिपक्व टीम है। उसके पास एक व्यवस्थित टीम है, एक परिपक्व टीम है। मुझे लगता है कि भले ही आपको लगे कि आप परिपक्व हैं, लेकिन आपको कुछ नए विचारों से लाभ हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह दिलचस्प समय होगा। हेड कोच के रूप में गंभीर को खिलाड़ियों को समझने की जरूरत है वे जितना जल्दी ये कर लेंगे उतना अच्छा रहेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited