शास्त्री ने नए हेड कोच गौतम गंभीर को दिया 'ज्ञान', पहले मैच से ही करना होगा ये बड़ा काम

Ravi Shastri on Gautam Gambhir as Head Coach: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के नए विचारों से भारत को फ़ायदा होगा। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर बातचीत की है और गंभीर को नसीहत भी दी है।

गौतम गंभीर रवि शास्त्री (फोटो- BCCI/X)

Ravi Shastri on Gautam Gambhir as Head Coach: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है। ये दौरा टीम इंडिया के नए कप्तान के साथ-साथ कोच गौतम गंभीर के लिए भी बेहद खास होने वाला है। ये उनका टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में पहला दौरा होने वाला है। इसे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उनके चयन पर खुशी जाहिर की है और एक चैलेंज भी दे दिया है जिसे गंभीर को जल्द से जल्द पूरा करना होगा।

श्रीलंका के खिलाफ़ भारत की सफ़ेद गेंद की सीरीज़ से पहले ICC रिव्यू से बात करते हुए शास्त्री ने गंभीर की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी तरह का क्रिकेट कैसे खेलें, इस बारे में नए विचारों के साथ आएंगे। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के नए विचारों से भारत को फ़ायदा होगा।

गंभीर को खिलाड़ियों को जानने की जरूरत- शास्त्री

रवि शास्त्री ने आईसीसी से गंभीर को लेकर कहा कि "मुझे लगता है कि वह सही उम्र में है, वह युवा है, वह नए विचारों के साथ आएगा। वह ज्यादातर खिलाड़ियों को जानता है, खासकर सफेद गेंद के प्रारूप में, क्योंकि वह आईपीएल में टीमों का हिस्सा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि यह ताज़ा करने वाला है।

End Of Feed