टीम इंडिया में उप-कप्तान के रोल को लेकर ये क्या बोल गए पूर्व कोच रवि शास्त्री

Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो बचे दो मैच के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया के उप-कप्तान की घोषणा नहीं की है। उन्होंने यह जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी है। लेकिन पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का इस मुद्दे पर अलग ही राय है। उन्होंने कहा कि हमें बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर ध्यान देना चाहिए।

RAVI SHASTRI

रवि शास्त्री, पूर्व हेड कोच टीम इंडिया

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है टीम इंडिया के पास इंदौर टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। इस मैच में केएल राहुल के खेलने पर सवाल उठाया जा रहा है। कुछ पूर्व क्रिकेटरों और फैंस का मानना है कि इस मैच में शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है। सेलेक्टर्स ने इन दो टेस्ट मैच के लिए टीम में उप-कप्तान के तौर पर किसी के नाम की घोषणा नहीं की है।

उन्होंने यह जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को दे रखी है। इस पूरे मुद्दे पर पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि ऐसा करके सेलेक्टर्स ने केएल राहुल को ड्रॉप करने का संकेत दिया है, लेकिन पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

भारत को नहीं घोषित करना चाहिए उप-कप्तान- रवि शास्त्री

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम में केएल राहुल के उप-कप्तान के रोल को लेकर कहा कि टीम इंडिया को टेस्ट में उप-कप्तान की घोषणा नहीं करनी चाहिए। खासकर घर में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

आईसीसी के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा 'टीम प्रबंधन फैसला करेगा (उप-कप्तान)। वे उनके (राहुल के) रूप को जानते हैं, वे उनकी मानसिक स्थिति को जानते हैं। उन्हें पता है कि उन्हें शुभमन गिल जैसे शख्स को किस तरह से देखना चाहिए। मेरा हमेशा से यह विश्वास रहा है कि भारत को उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए। इसके बजाय हमें बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ जाना चाहिए। आप उप-कप्तान नियुक्त कर चीजें जटिल कर देते हैं।

इससे पहले हरभजन सिंह ने कहा था कि केएल राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और ऐसी पिचों पर उनका फॉर्म वापस नहीं आएगा। इसलिए इंदौर टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। हालांकि उन्होंने रवींद्र जडेजा को लेकर कहा था कि वह टीम इंडिया के लिए उप-कप्तान के तौर पर सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited