टीम इंडिया में उप-कप्तान के रोल को लेकर ये क्या बोल गए पूर्व कोच रवि शास्त्री

Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो बचे दो मैच के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया के उप-कप्तान की घोषणा नहीं की है। उन्होंने यह जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी है। लेकिन पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का इस मुद्दे पर अलग ही राय है। उन्होंने कहा कि हमें बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर ध्यान देना चाहिए।

रवि शास्त्री, पूर्व हेड कोच टीम इंडिया

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है टीम इंडिया के पास इंदौर टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। इस मैच में केएल राहुल के खेलने पर सवाल उठाया जा रहा है। कुछ पूर्व क्रिकेटरों और फैंस का मानना है कि इस मैच में शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है। सेलेक्टर्स ने इन दो टेस्ट मैच के लिए टीम में उप-कप्तान के तौर पर किसी के नाम की घोषणा नहीं की है।

संबंधित खबरें

उन्होंने यह जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को दे रखी है। इस पूरे मुद्दे पर पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि ऐसा करके सेलेक्टर्स ने केएल राहुल को ड्रॉप करने का संकेत दिया है, लेकिन पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

संबंधित खबरें

भारत को नहीं घोषित करना चाहिए उप-कप्तान- रवि शास्त्री

संबंधित खबरें
End Of Feed