वॉन ने ICC पर लगाया भेदभाव का आरोप, रवि शास्त्री ने कर दी बोलती बंद

Ravi Shastri slams Michael Vaughan: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर उनके उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टी20 विश्व कप का कार्यक्रम भारत के पक्ष में है।

shastri vaughan

रवि शास्त्री माइकल वॉन (फोटो- X)

Ravi Shastri slams Michael Vaughan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन लगातार आईसीसी पर भारतीय क्रिकेट टीम का पक्ष लेने का आरोप लगाए जा रहे थे। वॉन ने इसे लेकर कई ट्वीट भी किए थे। अब इस पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पलटवार किया है और वॉन के बयानों को निराधार बताया है। वॉन ने कहा था कि आयोजकों ने हाल ही में संपन्न 2024 टी20 विश्व कप के दौरान भारत के प्रति पक्षपात दिखाया था, जिसका उदाहरण उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान के सेमीफाइनल प्रदर्शन को दिया।

वॉन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अफगानिस्तान को त्रिनिदाद की यात्रा के दौरान उड़ान में देरी का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें अभ्यास करने और नई परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए सीमित समय मिला। वॉन ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा था कि "अफ़गानिस्तान ने सोमवार रात सेंट विंसेंट में जीत हासिल करके विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.. मंगलवार को त्रिनिदाद के लिए उड़ान में 4 घंटे की देरी हुई, इसलिए अभ्यास करने या नए स्थल पर अभ्यस्त होने का समय नहीं मिला.. खिलाड़ियों के प्रति सम्मान की कमी, मुझे डर है," वॉन ने ट्वीट किया। "निश्चित रूप से यह सेमीफाइनल गुयाना वाला होना चाहिए था.. लेकिन क्योंकि पूरा आयोजन भारत के लिए तैयार है, इसलिए यह दूसरों के लिए बहुत अनुचित है।'

रवि शास्त्री ने किया पलटवार

रवि शास्त्री ने टाइम्स नाउ को कहा कि "माइकल जो चाहे कह सकते हैं। भारत में किसी को कोई परवाह नहीं है। उन्हें पहले इंग्लैंड की टीम को सुलझा लेना चाहिए। उन्हें सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड की टीम के साथ जो हुआ, उस पर सलाह देनी चाहिए। भारत को कप उठाने की आदत है। मैं जानता हूँ कि इंग्लैंड ने दो बार जीत हासिल की है, लेकिन भारत ने चार बार जीत हासिल की है। मुझे नहीं लगता कि माइकल ने कभी कप उठाया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited