होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

GT vs SRH: रवि शास्त्री ने शर्मा जी को कहा बूढ़ा, मोहित ने दिया शानदार जवाब

GT vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। यह इस सीजन उसकी दूसरी जीत है। इस मैच में मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Mohit sharmaMohit sharmaMohit sharma

मोहित शर्मा (साभार-IPL)

GT vs SRH: गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने रविवार को यहां ‘डेथ ओवरों’ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभायी जिससे टीम सात विकेट की जीत दर्ज करने में कामयाब रही। मोहित ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 162 रन ही बना सकी जबकि पिछले मैच में टीम ने आईपीएल का रिकॉर्ड स्कोर तीन विकेट पर 277 रन बनाया था। मोहित ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा, शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया।

163 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। गुजरात की ओर से डेविड मिलर मैच विनर रहे जिन्होंने 27 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेली। मिलर के अलावा साई सुदर्शन ने 45 और कप्तान शुभमन गिल ने 36 रन की पारी खेली। यह गुजरात की दूसरी जीत है।

प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहित

3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहित शर्मा को रवि शास्त्री ने कहा कि आप उम्र के साथ-साथ बेहतर होते जा रहे हैं। मोहित 35 साल और 195 दिन के हो गये हैं। प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान जब रवि शास्त्री ने उनका स्वागत यह कहकर किया कि वह ‘उम्र के साथ बेहतर होते जा रहे हैं’ इस पर मोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मुझे यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद सर कि मेरी उम्र बढ़ रही है।

End Of Feed