चाहकर भी दोबारा टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बन सकते हैं रवि शास्त्री, जानें कारण

Ravi Shastri Coaching Eligibility: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इससे पहले ही बीसीसीआई ने कोचिंग पद के लिए आवेदन मांगा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रवि शास्त्री दोबारा आवेदन करेंगे, जवाब है नहीं वो चाहकर भी इस बार कोच नहीं बन सकते हैं।

रवि शास्त्री, पूर्व हेड कोच टीम इंडिया (साभार-X)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होगा द्रविड़ का कार्यकाल
  • क्या रवि शास्त्री को दोबारा मिलेगी जिम्मेदारी
  • रवि शास्त्री चाहकर भी नहीं बन सकते हैं हेड कोच

Ravi Shastri Coaching Eligibility: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव आएगा, क्योंकि 29 जून के बाद टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद 6 महीने का एक्सटेंशन मिला था। इससे पहले बीसीसीआई ने 3.5 साल के कार्यकाल के लिए टीम इंडिया के नए कोच के लिए आवेदन मांगा है। द्रविड़, रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। विराट कोहली की कप्तानी में रवि शास्त्री का कार्यकाल काफी अच्छा रहा था। शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने गाबा में रोमांचक जीत दर्ज की थी। लेकिन सवाल उठता है कि क्या द्रविड़ के बाद दोबारा रवि शास्त्री टीम इंडिया का कोच बन सकते हैं? जवाब है नहीं, शास्त्री अगर चाहें भी तो टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते।

क्यों शास्त्री नहीं बन सकते हेड कोच?

रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए जरूरी ज्यादातर योग्यताओं को फॉलो करते हैं। उन्होंने 30 से अधिक टेस्ट और 50 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसके अलावा वह तीन वर्षों तक एक नेशनल टीम (भारत) को कोचिंग भी दे चुके हैं। लेकिन एक योग्यता पर वह खरे नहीं उतरते और यही उनके दोबारा कोच बनने की राह में सबसे बड़ी बाधा है।

उम्र की योग्यता पर खरे नहीं उतरते शास्त्री

End Of Feed