T20 WC: रवि शास्त्री का दावा, ये दो भारतीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप में दिलाएंगे सफलता
Ravi Shastri On Key Players Of Team India In T20 WC 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बाकी है। आईपीएल के बाद 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले इस सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तरफ से कौन सफलता की कुंजी होगा, मशहूर कमेंटेटर व पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बताया है।
रवि शास्त्री (Instagram)
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
- रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को लेकर किया दावा
- शास्त्री ने बताया कौन से खिलाड़ी होंगे सफलता की कुंजी
T20 World Cup 2024: मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर, भारत के पूर्व मुख्य कोच व पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप में शिवम दुबे की बड़े छक्के लगाने की क्षमता से भारत को बड़े स्कोर बनाने में मदद मिलेगी और यशस्वी जायसवाल के साथ दुबे पर भारत की उम्मीदों का दारोमदार होगा। जायसवाल और दुबे एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में पदार्पण करेंगे।
शास्त्री ने आईसीसी से कहा, "दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं । एक यशस्वी जायसवाल है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया । वह युवा है और बेखौफ खेलता है।" चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले दुबे ने इस सत्र में 11 मैचों में 170.73 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाये हैं।
शास्त्री ने कहा, "मध्यक्रम में उसे देखियेगा। वह आक्रामक है और मैच विनर है। वह मजे के लिये छक्के लगा देता है और स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलता है।"
उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी वह असरदार है । पांचवें छठे नंबर पर उसकी भूमिका अहम होगी । अगर कोई 20.25 ओवर में खेल का नक्शा बदल सकता है, तो वह है । उसका स्ट्राइक रेट 200 के आसपास है जिससे भारत को काफी मदद मिलेगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक , IND का Live Cricket Score 100 पार
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी ओजावा और एलिज़ाबेथ नोगुएरस की जोड़ी का कमाल प्रदर्शन, सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: तुलसी-बनफशेह की जोड़ी ने बेनेट यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की, महिला सेमीफाइनल में जगह बनाई
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
FIP Promotion India Padel Open: ऐनीज-डोमेनेच की जोड़ी ने सीधे सेटों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited