IND vs AUS: डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने मेलबर्न में रवि शास्त्री को दिलाई पूर्व भारतीय स्टार की याद

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ टेस्ट करियर की आतिशी अंदाज में शुरुआत करने वाले युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी है। जानिए उन्होंने कोंस्टास की सहवाग से तुलना करते हुए क्या कहा?

सैम कोंस्टास

मेलबर्न: सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अपनी बेबाक बल्लेबाजी से एमसीसी पर बल्लेबाजी करने के तरीके की धज्जियां उड़ा दीं जिस पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि इस ऑस्ट्रेलियाई युवा ने उन्हें दिग्गज वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी। 19 वर्षीय कोंस्टास ने टेस्ट पदार्पण पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने आधुनिक क्रिकेट के सबसे सम्मानित तेज गेंदबाजों में से एक बुमराह की गेंद पर अपने रैंप शॉट से भारतीय खेमे को हैरत में डाल दिया।

भारतीय गेंदबाजी की उड़ाइ धज्जियां

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी ने खेल के किसी भी प्रारूप में बुमराह के खिलाफ इस तरह बल्लेबाजी की है, लाल गेंद के क्रिकेट की तो बात ही छोड़िए। इस तरह के आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरना और कुछ बेहतरीन शॉट लगाने की कोशिश करना,यह कुछ और ही था। उसने एमसीसी पर बल्लेबाजी करने के तरीके की धज्जियां उड़ा दीं।'

End Of Feed