रवि शास्त्री ने वॉर्न और अकरम से की बुमराह की तुलना, बोले - 'उनके पास अपने इशारे पर गेंद को नचाने की क्षमता'

Ravi Shastri on Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में खास भूमिका निभाई। उनके प्रदर्शन को हर तरफ सराहा जा रहा है। अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी बुमराह के लिए एक बड़ी बात कह दी है।

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

Ravi Shastri on Jasprit Bumrah: भारतीय के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मन के मुताबिक गेंद को नियंत्रित करने की क्षमता ने भारत को पिछले महीने टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।बुमराह ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच और फिर फाइनल में आखिरी ओवरों में अहम विकेट चटकाकर मैच के रुख को भारत की ओर मोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।
जीत के लिए 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान तीन विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन बुमराह ने क्रीज पर समय बिता चुके विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया जो मैच का पासा पलटने वाला साबित हुआ।फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 30 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट बचे हुए थे। बुमराह ने 16वें ओवर में सिर्फ चार रन खर्च किये और फिर 18वें ओवर में मार्को यानसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत भारत के लिए थी अहम

शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान (मैच) से भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था। टीम को इस मैच में कड़ी टक्कर मिली और उसे उसे एहसास हुआ कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए सही संयोजन क्या होना चाहिए। इसके बाद फाइनल मैच के आखिरी पांच ओवर शानदार रहे।बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ रिजवान को सही समय पर आउट किया। इस विकेट से मैच का रुख भारत की ओर मुड़ने लगा था।'
End Of Feed