'जब वह बोलेंगे तो...' रोजर बिन्नी के BCCI अध्यक्ष बनने से गदगद रवि शास्त्री, कही ये बड़ी बात
Ravi Shastri on Roger Binny: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की संभावना पर खुशी का इजहार किया है। बिन्नी अगले हफ्ते सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई की बागडोर संभाल सकते हैं। बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं।
रवि शास्त्री, रोजर बिन्नी और विराट कोहली (फाइल फोटो)
सौरव गांगुली की जगह भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सालाना आम बैठक (एजीएम) अगले हफ्ते होगी, जिसके बाद बिन्नी बीसीसीआई की कमान संभाल सकते हैं। 67 वर्षीय बिन्नी बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बिन्नी के अध्यक्ष बनने की संभावना पर खुशी का इजहार किया है। बता दें कि शास्त्री और बिन्नी विश्व कप कप विजेता टीम के साथी हैं। शास्त्री का कोच के रूप में पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद कार्यकाल समाप्त हो गया था।
शास्त्री ने मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं खुश हूं कि बिन्नी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। वह विश्व कप में मेरे साथी थे। उनके अध्यक्ष बनने में निरंतरता है। दरअसल, वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और अब बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने की राह पर हैं। मैं बेहद खुश हूं क्योंकि वह विश्व कप विजेता है। बीसीसीआई के इतिहास में पहली बार कोई विश्व कप विजेता खिलाड़ी अध्यक्ष बनेगा। उनकी साख पर कोई धब्बा नहीं है। उनके पास इस पद पर आने के लिए सभी योग्यताएं हैं।'
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, 'बिन्नी बहुत ही मिलनसार शख्स हैं। उनकी अपनी सोच है। वह महत्वपूर्ण चीजों के प्रति बेपरवाह नहीं हैं। वह जब बोलेंगे तो मुझे यकीन है कि उन्हें सुना जाएगा, खासकर क्रिकेट के मामलों पर। शास्त्री के अनुसार, रोजर बिन्नी के लिए सबसे बड़ा काम मैदानों की स्थितियों में सुधार करके भारतीय क्रिकेट को दर्शक फ्रेंडली बनाना होगा।
शास्त्री ने कहा, 'एक क्षेत्र जिसपर बिन्नी को देखना चाहिए और भारतीय क्रिकेट को गौर करना चाहिए कि क्रिकेट को दर्शक फ्रेंडली बनाएं। ऐसे में मेरी नजर में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैदान पर सुविधाओं को बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया जाना चाहिए। इस बात पर जोर दिया जाना चाहिए कि जो लोग मैदान में आते हैं, उन्हें बेहतरीन सुविधाएं मिलें। अगर ऐसा होता है तो खेल की लोकप्रियता और भी बढ़ेगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited