वनडे क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए रवि शास्त्री ने आईसीसी को दिया बड़ा सुझाव

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और साल 1983 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रवि शास्त्री ने आईसीसी को वनडे फॉर्मेट की लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए इसे 40-40 ओवर वाले फॉर्मेट में तब्दील करने का सुझाव दिया है।

रवि शास्त्री और सूर्यकुमार यादव( साभार Ravi Shastri)

अहमदाबाद: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में सात महीने से भी कम समय रह गया है और देश की क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इस टूर्नामेंट को नयापन देने के लिये आईसीसी टूर्नामेंट के भविष्य के चरणों को 40-40 ओवर का कर देना चाहिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'वनडे क्रिकेट को बचे रहने के लिए इसे भविष्य में घटाकर 40-40 ओवर का कर देना चाहिए।'

1987 में 50 ओवर फॉर्मेट का हुआ वनडे क्रिकेट

शास्त्री ने कहा कि वनडे में दर्शकों की घटती संख्या का निवारण किया जाना चाहिए और उन्होंने कहा कि जब कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 1983 में वनडे विश्व कप जीता था तो यह 60-60 ओवर का टूर्नामेंट हुआ करता था लेकिन बाद में इसे घटाकर 50-50 ओवर का कर दिया गया।

End Of Feed