IND vs AUS: रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को दी 3 जरूरी सलाह, ऑस्ट्रेलिया से जीतना है तो इन्हें अपनाओ

Ravi Shastri tips to team India, IND vs AUS Test Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए तीन अहम टिप्स दिए हैं।

रवि शास्त्री (AP)

IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टीम का प्रदर्शन काफी हद तक अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फॉर्म पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि चार मैचों की इस श्रृंखला में अश्विन को ‘जरूरत से ज्यादा योजना’ बनाने से बचना चाहिये। शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट श्रृंखला जीती थी। उन्होंने टीम को मध्यक्रम में मैच का रूख बदलने की क्षमता रखने वाले सूर्यकुमार यादव को रखने की सलाह देते हुए कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल करने वकालत की।

शास्त्री ने इस श्रृंखला के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आप यह नहीं चाहते हैं कि अश्विन जरूरत से ज्यादा योजना बनाये। वह अगर योजना पर टिके रहे तो यही काफी होगा, वह इन परिस्थितियों में काफी अहम खिलाड़ी है। उनकी फॉर्म इस श्रृंखला का रुख तय करेगी। अश्विन गेंद के साथ बल्ले से भी योगदान देंगे।’’

जरूरत से ज्यादा ना सोचे अश्विनशास्त्री ने कहा, ‘‘अश्विन अगर अच्छे फॉर्म में हुए तो यह श्रृंखला का नतीजे तय कर सकता है। वह विभिन्न परिस्थितियों में विश्व स्तरीय खिलाड़ी है लेकिन भारतीय परिस्थितियों में वह और भी घातक है। अगर गेंद को पिच से मदद मिलती है और गेंद घूमती है तो वह ज्यादातर बल्लेबाजों को परेशान करेगा।’’

End Of Feed