पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का विनिंग मोमेंट

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच के विनिंग मोमेंट को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि उनकी नजर में कौन सा वो मोमेंट था जब टीम इंडिया ने मैच अपनी झोली में कर लिया।

रवि शास्त्री (X)

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बने एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इसकी चर्चा अब तक चल रही है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उनके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच का विनिंग मोमेंट कौन सा था।

भारत ने बारबडोस में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम पांच ओवरों में 30 रनों की जरूरत थी, तब भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को मैच में वापस ला दिया।

हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर

16 रनों का बचाव करने के लिए पांड्या को अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने के लिए गेंद सौंपी गई। अपनी पहली गेंद पर डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे और उन्होंने शानदार शॉट खेला। ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री रोप को पार कर जाएगी। लेकिन सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने बाउंड्री रोप के बाहर जाकर हवा में रहते हुए कैच पकड़ा और फिर गेंद को अंदर फेंककर खुद को बैलेंस कर कैच और मैच दोनों पकड़ लिया।

End Of Feed