IND vs NZ: इसमें कुछ 'खास' है, भारत के युवा बल्‍लेबाज के फैन हुए रवि शास्‍त्री

Ravi Shastri in awe of Young Indian batter: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री युवा बल्‍लेबाज से काफी प्रभावित हुए हैं। शास्‍त्री ने कहा कि उन्‍हें इस बल्‍लेबाज को खेलते हुए देखना बहुत अच्‍छा लगता है। उन्‍होंने कहा कि इस बल्‍लेबाज में खेल के प्रति काफी लगाव है और वो लंबे समय तक टीम में बना रहेगा।

ravi shastri

रवि शास्‍त्री ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • रवि शास्‍त्री ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की
  • रवि शास्‍त्री ने कहा कि गिल लंबे समय तक टीम में बना रहेगा
  • न्‍यूजीलैंड के खिलाफ गिल ने दूसरे वनडे में नाबाद 45 रन बनाए

हैमिल्टन: भारत (India Cricket team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रशंसकों में पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी शामिल हो गये है। शास्त्री का मानना है कि इस युवा बल्लेबाज में कुछ 'खास' है। गिल न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने गुरुवार को शुरुआती मैच में 50 रन बनाए और शनिवार को बारिश की भेंट चढ़े दूसरे मैच में नाबाद 45 रन की पारी खेली।

शास्त्री ने तीन मैचों की इस सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता प्राइम वीडियो पर कहा, 'उसे खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास है। उसके पास शानदार कौशल है और वह लंबे समय तक टीम में बना रहेगा। वह मेहनत करने से नहीं घबराता है और उसमें सफल होने की भूख बरकरार हैं। इस खेल से उसका काफी लगाव है और वह जमीन से जुड़ा हुआ है।'

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी गिल की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'समय के साथ गिल के स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी उसका औसत 70 के आस-पास है। आप एक ऐसे खिलाड़ी को देख रहे है जो लगातार अपने खेल में सुधार कर रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited