पोंटिंग से इतर रवि शास्त्री ने की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

रिकी पोंटिंग से उलट रवि शास्त्री ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया इस ऐतिहासिक सीरीज में किस टीम को मिलेगी जीत। पिछले दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

रवि शास्त्री (साभार-X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से पहले हर बार की तरह, इस बार भी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। नवंबर में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग के बाद रवि शास्त्री का बयान भी सामने आया है। पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पूरे विश्वास के साथ भविष्यवाणी की है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया पर अपना हालिया दबदबा जारी रखेगा।

शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती। अब, नवंबर में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले शास्त्री का मानना है कि पैट कमिंस की टीम की कड़ी चुनौती के बावजूद भारत जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है। शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, "ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोमांचक होने वाली है।"

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2015 में जीती थी, और पिछले साल द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर उन्होंने कुछ हद तक इसका बदला लिया, लेकिन ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की संभावना ने उनकी इच्छा को और बढ़ा दिया है। शास्त्री ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए 'प्यासा' होगा, जो अपने घरेलू मैदान पर भारत के हाथों मिली हार की यादों को मिटाने की हर मुमकिन कोशिश और कड़ी मेहनत करेगा।

End Of Feed