दिग्गज ने की भविष्यवाणी- आखिरी बार नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं नीतीश कुमार रेड्डी
IND vs AUS 4TH TEST: क्या नीतीश कुमार रेड्डी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उनकी बैटिंग पोजिशन को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि कैसे इस कदम से टीम इंडिया को फायदा होगा।
नीतीश कुमार रेड्डी (साभार-AP)
IND vs AUS 4TH TEST: मेलबर्न में ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही दिन में फैंस सहित कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। एक तरफ गावस्कर ने नीतीश के इस शतक को स्टैंडिंग ओवेशन दिया तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच भावुक नजर आए। दोनों दिग्गजों ने नीतीश कुमार रेड्डी के बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन की वकालत की।
रवि शास्त्री ने कहा कि जिस तरह की पारी इस युवा बल्लेबाज ने खेली है। वह बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन डिजर्व करते हैं। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक नीतीश 176 गेंद में 105 रन बनाकर नाबाद हैं। इतना ही नहीं वह इस दौरे में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। नीतीश 71 की औसत से अब तक 284 रन बना चुके हैं।
आखिरी बार नंबर 7 पर नीतीश
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा 'वह आखिरी बार नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम में संतुलन बनाने के लिए जरूरी है कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जाए। उन्हें नंबर 5 या 6 पर खिलाया जा सकता है। इससे टीम इंडिया को 5 गेंदबाज के साथ उतरने की आजादी मिलेगी। उन्होंने इस पारी से टीम मैनेजमेंट और कप्तान को यह भरोसा दिया है।'
टीम इंडिया को भविष्य में होगा फायदा
शास्त्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने बताया कि अगर नीतीश रेड्डी को प्रमोट किया जाता है तो इसका फायदा टीम इंडिया को भी मिलेगा। उन्होंने कहा 'नीतीश टॉप-6 में बल्लेबाजी करने के काबिल हैं। सिडनी में जब आप जाएंगे तो उन्हें टॉप-6 में रखिए और 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को यहां से एक भी हार का सामना नहीं करना होगा। नीतीश की इस पारी ने कम से कम मेलबर्न में टीम इंडिया को कुछ हद तक तो मुश्किल से निकाल ही लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
SA vs PAK 1st test: रोमांचक मोड़ पर सेंचुरियन टेस्ट, जीत के लिए पाकिस्तान चाहिए 7 विकेट तो दक्षिण अफ्रीका 121 रन की दरकार
नीतीश कुमार रेड्डी ने एक पारी से अपने पिता के आंसुओं का सारा कर्ज अदा कर दिया
WTC Final Qualification Scenarios for Team India: पांच प्वाइंट में समझिए टीम इंडिया के लिए कैसे हैं WTC फाइनल के समीकरण
Nitish Kumar Reddy: आंध्रा क्रिकेट बोर्ड करेगी नीतीश का सम्मान, मिलेगा इतना कैश प्राइज
MCG में यादगार शतक जड़ने के परिवार से मिले नीतीश रेड्डी, आंसुओं ने बयां की संघर्ष, खुशी और गर्व की दास्तां VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited