दिग्गज ने की भविष्यवाणी- आखिरी बार नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं नीतीश कुमार रेड्डी

IND vs AUS 4TH TEST: क्या नीतीश कुमार रेड्डी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उनकी बैटिंग पोजिशन को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि कैसे इस कदम से टीम इंडिया को फायदा होगा।

नीतीश कुमार रेड्डी (साभार-AP)

IND vs AUS 4TH TEST: मेलबर्न में ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही दिन में फैंस सहित कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। एक तरफ गावस्कर ने नीतीश के इस शतक को स्टैंडिंग ओवेशन दिया तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच भावुक नजर आए। दोनों दिग्गजों ने नीतीश कुमार रेड्डी के बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन की वकालत की।

रवि शास्त्री ने कहा कि जिस तरह की पारी इस युवा बल्लेबाज ने खेली है। वह बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन डिजर्व करते हैं। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक नीतीश 176 गेंद में 105 रन बनाकर नाबाद हैं। इतना ही नहीं वह इस दौरे में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। नीतीश 71 की औसत से अब तक 284 रन बना चुके हैं।

आखिरी बार नंबर 7 पर नीतीश

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा 'वह आखिरी बार नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम में संतुलन बनाने के लिए जरूरी है कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जाए। उन्हें नंबर 5 या 6 पर खिलाया जा सकता है। इससे टीम इंडिया को 5 गेंदबाज के साथ उतरने की आजादी मिलेगी। उन्होंने इस पारी से टीम मैनेजमेंट और कप्तान को यह भरोसा दिया है।'

End Of Feed