अब वक्त आ गया है: रवि शास्त्री ने विराट और रोहित को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली ओर रोहित शर्मा के टी20 भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा कि अब वक्त आ गया है अब टीम मैनेजमेंट को इस दो खिलाड़ियों के इतर सोचना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को तरजीह देनी चाहिए।

RAVI SHASTRI

रवि शास्त्री और विराट कोहली (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • विराट और रोहित पर पूर्व हेड कोच का बड़ा बयान
  • दोनों खिलाड़ियों के टी20 भविष्य पर दिया बयान
  • युवा खिलाड़ियों को मिले तरजीह

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिससे दोनों खिलाड़ियों के फैंस आहत हो सकते हैं। दरअसल रवि शास्त्राी ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कहा है कि अब वक्त आ गया है कि टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से मूव ऑन कर लेना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।

इएसपीएन क्रिकइंफों से बात करते हुए शास्त्री ने कहा 'टी20 का जो भी अगला असाइनमेंट आए उसमें इन युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा 'सेलेक्टर को अब इन युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहिए जो आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं जिससे कि वह अपने आप को विकसित कर सकें। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को अब प्रूफ करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि इन दो खिलाड़ियों को वनडे और टेस्ट क्रिकेट के लिए फ्रैश रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा 'आपका लक्ष्य अब इस तरह के अनुभवी खिलाड़ियों को टेस्ट खिलाने पर होना चाहिए। उन्हें भविष्य के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फ्रैश रखा जा सकता है।

वर्तमान फॉर्म हो पैमाना

इसके अलावा रवि शास्त्री ने टीम सेलेक्शन के पैमाने पर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन का पैमाना केवल वर्तमान में खिलाड़ियों का प्रदर्शन हो और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर फिटनेश और अनुभव मायने रखता है, लेकिन इन खिलाड़ियों में से बेस्ट खिलाड़ियों को अभी मौका मिलना चाहिए क्योंकि एक साल का वक्त लंबा होता है और तब तक खिलाड़ी गायब हो जाते हैं।

रवि शास्त्री का यह सुझाव कुछ हद तक सही है भी है क्योंकि 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, नेहल वढेरा, सुयश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को अभी से मौका मिलना चाहिए। वैसे भी टी20 वर्ल्ड कप गंवाने के बाद टीम मैनेजमेंट स्पि्लट कप्तानी के बारे में भी सोच ही रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited