रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को दी ऐसी सलाह, जो शायद अधिकतर को हजम नहीं होगी

Ravi Shastri suggestion on WTC Final: भारत के पूर्व खिलाड़ी व कोच और इन दिनों कमेंट्री में व्यस्त रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को एक ठोस सलाह दी है जो शायद ज्यादा लोगों के गले उतरेगी नहीं। शास्त्री ने कहा है कि अगर आपको विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने से पहले कम से कम 20 दिन की तैयारी का समय चाहिए तो आईपीएल के मैच छोड़ने होंगे।

रवि शास्त्री की टीम इंडिया को सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से गंवा दिया। इसी के साथ भारत लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित खिताब के फाइनल में तो पहुंचा लेकिन खिताब से दूर रह गया। हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे मुकाबले के लिए 20-25 दिन तैयारी के लिए चाहिए होंगे। अब इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कोच और अब कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रवि शास्त्री ने इएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "हमे यहां हकीकत से रूबरू होना होगा। आपको वो 20 दिन नहीं मिलने वाले। और अगर ऐसा होता है तो आपको आईपीएल से बाहर आना होगा। इसलिए फैसला आपका है और ये प्रशासन पर भी निर्भर करेगा। मुझे लगता है कि बीसीसीआई भविष्य में इस पर विचार करेगा। अगर हर बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में आईपीएल के बाद ही आने वाला है, ऐसे में अगर हमारी टीम फाइनल में जगह बनाती है तो आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के सामने कुछ नियम-शर्त रखनी होंगी।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद तैयारी को लेकर काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि, "हां, सही मायने में, हमें इसके लिए तैयारी करने का भरपूर समय मिलना होगा, गेंदबाजों को भी आराम का मौका दिया जाना होगा। क्योंकि ये मुश्किल हो सकता है, टी20 क्रिकेट खेलते समय आप बिल्कुल अलग तरह की गेंदबाजी करते हो और काफी बदलावों की जरूरत होती है।"
End Of Feed