तो क्या ये होगा भारत का नया टी20 कप्तान? चर्चा हुई तेज, रवि शास्त्री ने दिया इस खिलाड़ी का नाम

Ravi Shastri picks Hardik Pandya as new Indian T20I captain: टीम इंडिया को लेकर टी20 विश्व कप 2022 की हार के बाद से बदलाव की चर्चाएं चल रही हैं। यही नहीं, कप्तान बदलने की मांग और सुझाव भी तेजी से आने लगे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी पसंद काा नाम और कारण बताया है।

रवि शास्त्री

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट की हार और भारत के विश्व कप से बाहर होने का तूफान इतनी जल्दी शांत होने वाला नहीं है। उस हार के बाद से लगातार इस प्रारूप में बदलाव करने की मांग और चर्चा जारी है। सिर्फ टीम के अंदर बदलाव नहीं बल्कि इस प्रारूप में नया कप्तान नियुक्त करने की चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है। चर्चा में ताजा नाम है पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का जिन्होंने भी अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग कप्तानों का आइडिया को सही मानते हुए टी20 में नए कप्तान की अपनी पसंद भी बता दी है।

रवि शास्त्री के मुताबिक अलग टी20 कप्तान रखने में कोई दिक्कत नहीं है और उन्होंने भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तानी के लिये आदर्श उम्मीदवार बताया। खासतौर पर आईपीएल में गुजरात की टीम को पहले ही सीजन में अपनी अगुवाई में जीत दिलाना उनके खाते में सबसे बड़ी सफलता के रूप में जुड़ गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक शुक्रवार से यहां न्यूजीलैंड में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम की अगुआई करेंगे।

नए कप्तान से कोई परेशानी नहीं

End Of Feed