IND vs AUS: 'लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएगा..' ऋषभ पंत की दमदार वापसी पर रवि शास्त्री ने फिर जताई हैरानी

Ravi Shastri on Rishabh Pant Return: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सड़क दुर्घटना के बाद टेस्ट टीम में दमदार वापसी की है। उनके रिटर्न को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस पर हाल ही में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी रिएक्ट किया है।

ऋषभ पंत (फोटो- ICC)

Ravi Shastri on Rishabh Pant Return: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भीषण कार दुर्घटना के बाद जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अस्पताल में देखा था तब उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर अनिश्चित थे। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के चोट से उबरने को ‘चमत्कार’ करार दिया।

पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सत्र में सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी करने के बाद दलीप ट्रॉफी से लाल गेंद प्रारूप में सफल वापसी की थी। वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो खेल पाएंगे- शास्त्री

शास्त्री ने ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा कि 'ईमानदारी से कहूं तो, अगर आपने उसे देखा होता तो आप उससे दोबारा क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं करते।भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा कि 'मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। वह बहुत पीड़ादायक स्थिति में था। उसके चोटिल होने के एक महीने बाद मैं उसे अस्पताल में देखने गया था। उसे काफी चोट लगी थी और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।उसका एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था और हर जगह टांके लगे थे। उस स्थिति से ठीक होकर क्रिकेट खेलना एक चमत्कार है। फिर आगे बढ़ना और विश्व कप विजेता टीम में खेलना और टेस्ट टीम का हिस्सा बनना वास्तव में एक बड़ी और उल्लेखनीय उपलब्धि है।'

End Of Feed