भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- वे इस खिलाड़ी की तरह कुशल रणनीतिकार हैं
Ravi Shastri Statement: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय दिग्गज और बीसीसीआई के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी की तरह रोहित शर्मा भी कुशल रणनीतिकार हैं।

रोहित शर्मा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से बात करते हुए। (फोटो- BCCI X)
Ravi Shastri Statement MS Dhoni vs Rohir Sharma: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सफेद गेंद के प्रारूप में महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह कुशल रणनीतिकार है और इस प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भी हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप जीता। रोहित भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान भी बन गए जिनकी कप्तानी में भारत ने 62 में से 49 मैच जीते । धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 में से 41 मैच जीते थे।
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि रोहित कुशल रणनीतिकार है । वह धोनी के साथ सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप मुझसे पूछें कि बेहतर कौन है तो मैं कहूंगा कि सफेद गेंद के प्रारूप में दोनों समकक्ष हैं। रोहित के लिये यह बड़ी तारीफ है क्योंकि सभी को पता है कि धोनी ने क्या किया है ।रोहित भी बहुत पीछे नहीं है और टी20 विश्व कप में उसने शानदार कप्तानी की।’’
शास्त्री ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी की बात करें तो सफेद गेंद के प्रारूप में वह दिग्गज है । सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक । किसी भी दौर की सफेद गेंद की टीम में उसकी जगह होगी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली से तुलना करें तो कोहली कौशल का महारथी है और रोहित विस्फोटक बल्लेबाज है । वह दुनिया के किसी भी मैदान में छक्के लगा सकता है । स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों की बखिया उधेड़ सकता है।’’
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

RCB vs KKR Live, RCB बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश के कारण रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता

बारिश की भेंट चढ़ा RCB बनाम KKR मैच, अब प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी बेंगलुरु-जानें पूरा समीकरण

मेरे लिए वह चीकू ही रहेगा, कोहली की दोस्ती पर बोले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज

RCB vs KKR Match Toss Update: कब होगा टॉस, बेंगलुरु में हो रही है बारिश, क्या है मैच शुरू होने का आखिरी समय

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited