T20 WC: इन दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच टीम में जगह बनाने की जंग !

Indian squad, spinners: भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार है और 23 अक्टूबर को वे मेलबर्न में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले सबके मन में सवाल है कि भारतीय एकादश कैसी होगी और सबसे बड़ी बात कि टीम में दूसरा स्पिनर कौन होगा।

भारतीय टीम मेलबर्न में (BCCI)

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले वामहस्त भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल कोच राहुल द्रविड की देखरेख में नेट सत्र पर लंबे समय तक गेंदबाजी अभ्यास करते दिखे लेकिन चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम में बायें हाथ के तीन बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण अंतिम एकादश में उनका चयन मुश्किल होगा।

भारतीय टीम ने पिछले एक साल के दौरान अंतिम एकादश में कई बदलाव किये है। इसमें से कुछ बदलाव कार्यभार प्रबंधन के कारण हुये तो कुछ खिलाड़ियों की चोटों के कारण। ऐसे में टीम टीम का संतुलन बिगड़ता रहा है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अभ्यास करने की जगह विश्राम करने को तरजीह दी।

अंतिम एकादश में कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या की जगह सुनिश्चित हैं तो वही मौजूदा लय के मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत से आगे हैं।

End Of Feed