IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 20 महीने बाद हुई इस मैच विनर की वापसी

IND vs AUS: 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। पहले दो मैच के लिए 15 सदस्यीय और आखिरी मैच के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। शुरुआती दो मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट करेंगे।

रविचंद्नन अश्विन (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान
  2. रविचंद्रन अश्विन की हुई वापसी
  3. सीनियर खिलाडियों को मिला आराम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। 22 सितंबर से 27 सितंबर के बीच होने वाली इस अहम सीरीज में टीम इंडिया केएल राहुल के नेतृत्व में उतरेगी, जबकि रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन की वापसी हुई है।

संबंधित खबरें

इसके अलावा पहले दो वनडे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हालांकि, इस सीरीज के आखिरी मैच में इन सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

संबंधित खबरें

20 महीने बाद अश्विन की वनडे में वापसी

संबंधित खबरें
End Of Feed