माकंडिंग विवाद पर शमी के समर्थन में आए रविचंद्रन अश्विन, आलोचकों को लिया आड़े हाथ

गुवाहाटी में मोहम्मद शमी ने 98 रन पर खेल रहे दसुन शनाका के खिलाफ मांकड़िंग करके आउट करने की कोशिश की थी लेकिन रोहित शर्मा ने उस अपील को वापस लेने का फैसला किया था। इस मसले पर अश्विन ने निराशा जाहिर करते हुए शमी का साथ दिया है।

दसुन शनाका के खिलाफ मांकडिंग करते मोहम्मद शमी (साभार BCCI)

नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि यह देखना हैरानी भरा है कि आउट करने के ‘माकंडिंग’ के तरीके को लेकर इतनी ‘आपत्तियां’ हैं और उन्होंने पूछा कि गेंदबाजों से हमेशा इतना अलग व्यवहार क्यों किया जाता है। अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 जनवरी को गुवाहाटी में शुरूआती वनडे के दौरान दासुन शनाका को ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर रन आउट की कोशिश की जब यह बल्लेबाज क्रीज छोड़कर आगे बढ़ गया था।

रोहित के निर्णय से निराश हैं अश्विन

हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हस्तक्षेप किया और शमी की अपील को वापस ले लिया जिससे शनाका अपना शतक पूरा करने में सफल रहे क्योंकि अपील के समय पर 98 रन पर थे। अश्विन इस तरीके से आउट करने के मुखर समर्थक हैं और शनिवार को उन्होंने शमी का समर्थन करते हुए कहा कि यह अंपायर का काम है कि बल्लेबाज को आउट घोषित करें।

मांकडिंग आउट करने का है वैध तरीका

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'निश्चित रूप से शमी द्वारा रन आउट करना, जब शनाका 98 रन पर थे तो शमी ने उन्हें ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर रन आउट कर दिया था और इसकी अपील भी की थी। रोहित ने वो अपील वापस ले ली। इसके तुरंत बाद इतने सारे लोगों ने इस बारे में ट्वीट किया। मैं हमेशा एक ही बात दोहराता रहूंगा। खेल की स्थिति कोई मायने नहीं रखती। यह आउट करने का वैध तरीका है।'
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Gandhi Jayanti Rangoli Designs: 2 अक्टूबर को 2 मिनट में बनाएं ऐसी खास रंगोली, यहां देखें गांधी जयंती स्पेशल रंगोली डिजाइन्स

Lal Bahadur Shashtri Quotes: लोगों को प्रेरित करते हैं लाल बहादुर शास्त्री के ये अनमोल विचार, यहां देखें शास्त्री जयंती स्पेशल कोट्स इन हिंदी

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शेयर करें ये टॉप 10 कोट्स, यहां देखें शास्त्री जयंती के शुभकामना संदेश और फोटोज

Gandhi Jayanti Hindi Shayari: यूँ ही रहने दो हश्र तक ये जनाजा किस ने उठा दिया.. गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हैं हिंदी के ये खूबसूरत शेर, देखें महात्मा गांधी पर शायरी

Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: आज है गांधी जयंती, इन हिंदी के संदेशों के साथ अपनों को दीजिए महात्मा गांधी के जन्मदिन की बधाई