IND vs ENG Test: 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे रवि अश्विन ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय गेंदबाज

India vs England 5th Test Match, Ravi Ashwin Creates History: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रवि अश्विन का धर्मशाला में कहर जारी है। मेहमान टीम इंग्लैंड के खिलाफ वे लगातार विकेट चटका रहे हैं। मैच के तीसरे दिन यानी इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

विकेट चटकाने के बाद अपनी टीम के साथ जश्न मनाते हुए रवि अश्विन।

India vs England 5th Test Match, Ravi Ashwin Creates History: धर्मशाला के मैदान पर भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज और 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे रवि अश्विन का कहर जारी है। मैच के तीसरे दिन उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया। उन्होंने इंग्लैंड के बेन फोक्स को आउट करते ही अपना पांच विकेट पूरा किया और इसके साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

भारतीय स्पिनर रवि अश्विन ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में 36 बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। 37 साल के अश्विन ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन के नाम अब 100 टेस्ट मैचों में 36 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 35 बार पांच विकेट लेने का अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही अश्विन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और अब वे केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न से पीछे हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
खिलाड़ीदेश मैचविकेट5 विकेट हॉल
मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका 13380067
शेन वॉर्नऑस्ट्रेलिया14570837
रवि अश्विनभारत 100*51636
रिचर्ड हैडलीन्यूजीलैंड 8643136
अनिल कुंबले भारत 13261935

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहा अश्विन का प्रदर्शन

रवि अश्विन और इंग्लैंड के बीच हमेशा से कड़ा मुकाबला रहा है। रवि अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 5.50 की इकोनॉमी से 14 ओवर में 77 रन दिए और सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। अगर इस मुकाबले की पहली पारी पर नजर डालें तो उन्होंने 11.4 ओवर में एक मेडन ओवर के साथ 51 रन दिए और 4 विकेट चटकाए थे। इस दौरान वे दूसरे नंबर पर रहे थे। पहली पारी में चाइना मैन कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 2012 से अभी तक कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 2.97 की इकोनॉमी से 114 विकेट चटकाए हैं। वे अपने टेस्ट करियर में सिर्फ दो टीमों के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं। अश्विन ने टेस्ट में इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 114 विकेट चटकाए हैं।

End Of Feed