रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का एक और टेस्ट रिकॉर्ड, हासिल की बड़ी उपलब्धि

450 test Wickets for Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को नागपुर टेस्ट के पहले दिन एलेक्स कैरी को बोल्ड करके दिग्गज अनिल कुंबले का एक और भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एलेक्स कैरी के विकेट का जश्न मनाते रविचंद्रन अश्विन

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए। वो अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर सबसे तेज गति से साढ़े चार सौ टेस्ट विकेट झटकने वाले भारतीय बन गए हैं।
संबंधित खबरें

सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय

अश्विन ने ये उपलब्धि करियर के 89वें टेस्ट की 167वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए हासिल की। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें और अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। कुंबले ने करियर के 93वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था।
संबंधित खबरें

मुरलीधरन के नाम दर्ज है विश्व रिकॉर्डसबसे तेज गति से टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरली ने इस आंकड़े को 80वें और अनिल कुंबले ने 93वें टेस्ट में छुआ था।
संबंधित खबरें
End Of Feed