रविचंद्रन अश्विन ने बनाया खास IPL रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

IPL 2024 में भारत के दिग्गज व अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को चेन्नई में खेले गए मुकाबले के दौरान अश्विन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने चेन्नई के एम ए चिदंबरम मैदान पर विकेटों का अर्धशतक लगाया है।

Ravichandran Ashwin Ne IPL Mein Banaya Naya Record

रविचंद्रन अश्विन (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में एक और खास रिकॉर्ड
  • रविचंद्रन अश्विन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
  • चेन्नई के मैदान पर लगाया विकेटों का अर्धशतक

IPL 2024, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में राजस्थान रॉयल्स और मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेले गए बड़े मुकाबले में चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर सीएसके ने जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने में सफलता हासिल की है। इस मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक खास आईपीएल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

चेन्नई और राजस्थान के बीच चेपॉक में हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इन दो विकेटों के साथ वो आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने चेन्नई के ऐतिहासिक एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर 50 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर विकेटों का अर्धशतक लगाकर अश्विन के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई।

अश्विन ने मैच के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसी के साथ वो इस ग्राउंड पर 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इस मामले में उनसे पीछे सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम दर्ज हैं जिन्होंने इस ग्राउंड पर 44 विकेट लिए थे।

आईपीएल में एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस मामले में सबसे ऊपर सुनील नरायन का नाम आता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस कैरेबियाई स्पिनर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 70 विकेट लिए हैं।

एक मैदान पर सर्वाधिक IPL विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

1. सुनील नरायन - ईडन गार्डन्स, कोलकाता - 70 विकेट

2. लसिथ मलिंगा - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई - 68 विकेट

3. अमित मिश्रा - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली - 58 विकेट

4. जसप्रीत बुमराह - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई - 52 विकेट

5. युजवेंद्र चहल - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू - 52 विकेट

रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के 16 सालों में 121 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 97 मुकाबले उन्होंने अपनी पहली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। वो 2015 तक सीएसके के लिए खेले। उसके बाद वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स पहुंचे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited