Ashwin 500 Wickets: अश्विन ने रच दिया इतिहास, 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने

Ravichandran Ashwin Completes 500 Test Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में जारी टेस्ट मैच में आखिरकार वो इंतजार खत्म हुआ जिसके लिए फैंस टकटकी लगाए बैठे थे। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे करके नया इतिहास रच दिया है। वो ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर, दुनिया में दूसरे ऑफ स्पिनर और विश्व के नौवें गेंदबाज बन गए हैं।

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड राजकोट टेस्ट मैच
  • रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास
  • अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने

Ravichandran Ashwin 500 Test Wickets: टीम इंडिया और मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन आखिरकार वो कमाल हो गया जिसका फैंस इंतजार कर रहे थे। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 500वें विकेट पूरे कर लिए हैं, वो इस सफलता से सिर्फ एक विकेट दूर थे। उन्होंने इंग्लैंड के जैक क्रॉली को अपना 500वां टेस्ट शिकार बनाया।

इससे पहले भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 72 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। हालांकि वो 500 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर रह गए थे। राजकोट में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट लेते ही अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू लिया और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। अश्विन से पहले भारतीय क्रिकेट में ये कमाल सिर्फ पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) ने किया था।

वहीं अश्विन अब विश्व क्रिकेट में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले नौवें गेंदबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के तीसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर भी बन गए हैं। ऑफ स्पिनर्स में शीर्ष पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीथऱन (800 विकेट) हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन (517 विकेट) का नाम दर्ज है।

End Of Feed