IND vs NZ: 38 साल के अश्विन ने पकड़ा ऐसा कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे गजब कर दिया भाई (वीडियो)

Ravichandran Ashwin Catch Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन के तीसरे सेशन में अश्विन ने एक अद्भुत कैच पकड़कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी। यह कैच डेरिल मिचेल का था जो पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (43)

रविचंद्रन अश्विन कैच वीडियो (साभार-BCCI)

Ravichandran Ashwin Catch Video: रविचंद्रन अश्विन को आप मैच से बाहर नहीं रख सकते। बात बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की, अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अश्विन ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं तो फील्डिंग में वह अपनी जान झोंक देते हैं। भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब 38 साल के अश्विन ने पीछे भागते हुए डेरिल मिचेल का एक अद्भुत कैच पकड़ा और टीम इंडिया को मैच में वापसी दिला दी।

जडेजा ने तोड़ी खतरनाक होती साझेदारी

डेरिल मिचेल और विल यंग पहली पारी की तरह लगातार रन जोड़ते जा रहे थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी थी। लेकिन तभी पारी का 28वां ओवर डाल रहे जडेजा की 5वीं गेंद पर डेरिल मिचेल ने मिड ऑन पर एक शॉट खेला। गेंद हवा में थी और अश्विन से काफी दूर थी, लेकिन वह हार मानने वालों में से कहां हैं। उन्होंने अपनी बाईं तरफ दौड़ लगाकर गिरते हुए मिचेल का यह अद्भुत कैच पकड़ लिया। वह 44 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर जडेजा का शिकार बने।

फैंस कर रहे हैं तारीफ

38 साल के अश्विन के मैदान पर इस समर्पण को देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोई इस कैच की तुलना कपिल देव से कर रहा है तो किसी को सूर्या की याद आ रही है। आपको बता दें कि अश्विन के लिए यह सीरीज उतना खास नहीं रहा है। वह अब तक केवल 7 विकेट ही ले पाए हैं।

इस मैच में भारत की पकड़ थोड़ी मजबूत हो गई है। उसने पहली पारी 235 के जवाब में 28 रन की बढ़त हासिल की थी और अब 100 रन के स्कोर पर आधी टीम आउट कर चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited