निराशाजनक है, टीम से ड्रॉप किए जाने पर पहली बार रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ड्रॉप होने पर पहली बार रविचंद्रन अश्विन ने चुप्पी तोड़ी है। सचिन, गांगुली सहित कई क्रिकेटरों ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे जब टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।

रविचंद्रन अश्विन (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • ड्रॉप किए जाने पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
  • पहली बार सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
  • सचिन ने उन्हें शामिल न करने पर उठाए थे सवाल

टीम इंडिया लगातार दूसरी बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इस खिताब को जीत नहीं पाई। पहली बार न्यूजीलैंड के हाथो उसे हार मिली थी और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के नेतृत्व में पटखनी दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 209 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया और पहली टीम बन गई, जिसके पास आईसीसी के सब खिताब हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब है।

संबंधित खबरें

प्लेइंग इलेवन में अश्विन को लेकर सवाल

संबंधित खबरें

टीम इंडिया इस मुकाबले को हारी तो सबसे बड़ा सवाल रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के उस फैसले पर उठा जिसके तहत उन्होंने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग सहित कई क्रिकेटरों ने इस फैसले पर टीम मैनेजमेंट से सवाल खड़े किए थे और लिखा था कि अश्विन जैसे गेंदबाज किसी भी ट्रैक पर विकेट ले सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed