मैच के दौरान अंपायर इरास्मस से भिड़ गए रविचंद्रन अश्विन, जानें कारण
IND vs ENG: अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से विशाखापट्टनम टेस्ट में अंपायर से भिड़ गए। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

रविचंद्रन अश्विन (साभार-AP)
भारत के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के समापन पर मैदान अंपायर मराइस इरास्मस के साथ बहस करते हुए देखा गया। उनकी बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल दिन के आखिरी ओवरों के बीच अश्विन मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल से लंबी बातचीत कर रहे थे और इस पर आपत्ति जताते हुए जिम्बाब्वे के इस अनुभवी अंपायर ने उन्हें इसके लिये टोका। अंपायर से अश्विन के बहस का यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अश्विन हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि कोच राहुल द्रविड़ के साथ साथी खिलाड़ी भी उनकी टांग खींचने में पीछे नहीं रहते। हाल ही में जब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर ओवर के आखिरी गेंद में खुद को रिटायर्ड हर्ट किया तो एक बार फिर कोच को अश्विन की याद आ गई थी।
विशाखापट्टनम टेस्ट की बात करें तो पहले दिन भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी के दम पर स्टंप्स तक छह विकेट पर 336 रन बना लिये। दिन का खेल खत्म होते समय अश्विन पांच रन पर नाबाद थे। मैच में पदार्पण कर रहे रजत पाटीदार से दिन के खेल के बाद मीडिया बातचीत में अंपायर के साथ अश्विन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। पारी में 72 गेंदों में 32 रन बनाने वाले पाटीदार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि बातचीत किस बारे में थी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

PBKS vs MI Pitch Report: पंजाब और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

SRH vs KKR Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदकर किया सीजन का अंत, क्लासेन ने जड़ा आतिशी सैकड़ा

PBKS vs MI Match Preview: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज होगी टॉप-2 को लेकर निर्णायक जंग, जानिए मैच से जुड़ी सभी समीकरण

हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को दी बड़ी सलाह

GT vs CSK Highlights: आखिरी मैच में चला नूर का जादू, जीत के साथ किया चेन्नई ने सीजन का अंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited