मैच के दौरान आपा खो बैठे रविचंद्रन अश्विन, गुस्से में चीखे-चिल्लाए, देखिए Viral Video

Angry Ravichandran Ashwin's Video Goes Viral: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अफने गरम तेवरों के लिए भी जाने जाते हैं। कई मौके ऐसे देखे गए हैं जब वो मैदान पर भड़क उठे हैं। अब एक और ऐसा ही वाकया सामने आया है जहां उनके गुस्से ने सबको चौंका दिया। तमिलनाडु प्रीमियर लीग का ये वीडियो अब वायरल है।

Ravichandran Ashwin Angry Viral Video

रविचंद्रन अश्विन का वायरल वीडियो (X)

मुख्य बातें
  • रविचंद्रन अश्विन हुए नाराज, मैच के दौरान दिखा गुस्सा
  • अश्विन का गुस्से में चीखते हुए वीडियो हुआ वायरल
  • मामला तमिलनाडु प्रीमीयर लीग के मैच का है

Angry Ravichandran Ashwin Viral Video: इन दिन तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 (टीएनपीएल) जारी है और इस लीग में कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जिसमें सबसे ऊपर नाम आता है दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ अश्विन अपने गुस्से के लिए भी चर्चा में रहते आए हैं और टीएनपीएल के एक मैच में उनका गुस्सैल रूप में एक बार फिर देखने को मिला। इस बार वो अपना आपा खो बैठे और कुछ ज्यादा ही भड़क उठे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

टीएनपीएल 2024 में दिंदीगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच एलीमिनेटर मैच खेला जा रहा था। चेपॉक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में उतरी अश्विन की टीम दिंदीगुल ड्रैगन्स की तरफ से विमल कुमार का शुरुआती विकेट गिरने के बाद अश्विन और शिवम सिंह ने दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की शानदार पार्टनरशिप को अंजाम दिया।

इसके बाद अचानक उनकी पारी लड़खड़ाई और 23 रन के अंदर 18 गेंदों में अश्विन सहित चार बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब अश्विन की ड्रैगन्स टीम को 21 गेंदों में 20 रन चाहिए थे। पारी के 17वें ओवर में शरत कुमार ने एक ऐसा शॉट खेल दिया जिस पर वो कैच होते-होते बच गए। इसको देखकर बाहर बैठे अश्विन अपना आपा खो बैठे और इतना गुस्सा हो गए कि खड़े होकर खूब चिल्लाए। यहां देखिए उस पल का वीडियो..

मैच के अंतिम क्षणों में अश्विन की टीम को जीत के लिए 5 गेंदों में 5 रन चाहिए थे। लेकिन सुबोथ भाटी और दिनेश राज ने आसानी से अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

रविचंद्रन अश्विन को उनकी 57 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, अवॉर्ड लेने के बाद अश्विन ने अपने गुस्से वाले वाकये के बारे में बात करते हुए कहा, "दबाव ऐसी चीजें करा देता है। हमको बात करनी होगी लेकिन अहम चीज ये है कि हम मैच जीत गए।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited