T20 World Cup: गेंदबाजों की टॉप टेन लिस्ट में है केवल एक भारतीय, बाल-बाल बची लाज
Most wickets in T20 World Cup: रविचंद्रन अश्विन टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के टॉप-10 में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। ऐसे में उनके पास ऑस्ट्रेलिया में टॉप-5 में शामिल होने का शानदार मौका है।
Ravichandran-Ashwin
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्व कप के आठवें संस्करण का आगाज हो चुका है। क्वालीफाइंग दौर के चार मुकाबले पहले दो दिन में खेले जा चुके हैं। इस दौरान टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। दो मैचों में तो बेहद अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां नीदरलैंड ने श्रीलंका को पटखनी दी तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।
टूर्नामेंट में अबतक खेले गए मैचों में गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं और कौन से खिलाड़ी इस बार परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने विकेटों की संख्या में इजाफा कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
शाकिब हैं सबसे सफल गेंदबाज टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेना का रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है। अबतक खेले 31 मैच की 30 पारियों में शिकाब 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पिछले साल उन्हें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़कर ये स्थान हासिल किया था। लगातार आठवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत कर रहे शाकिब के पास अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने और विकेटों का पचासा जड़ने का शानदार मौका है।
दसवें पायदान पर हैं रविचंद्रन अश्विन शाकिब के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी(39), तीसरे पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा(38), चौथे स्थान पर पाकिस्तान के सईद अजमल(36), पांचवें स्थान पर श्रीलंका के अजंथा मेंडिस(35), छठे स्थान पर पाकिस्तान के उमर गुल(35), सातवें स्थान पर द. अफ्रीका के डेल स्टेन(30), आठवें स्थान पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड(30) और नौवें पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो(27) और दसवें पर रविचंद्रन अश्विन(26) नाम दर्ज है।
शानदार है अश्विन का रिकॉर्ड विश्व कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में टॉप टेन में रविचंद्रन अश्विन अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन ने साल 2012 में टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। उन्हें लगातार पांचवीं बार विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साल 2012 से 2021 तक अश्विन ने टी20 विश्व कप में खेले कुल 18 मैच में की 18 पारियों में 15.26 के औसत और 6.01 की इकोनॉमी के साथ 26 विकेट हासिल किए हैं।
रिकॉर्ड को और सुधारने का है उनके पास शानदार अश्विन के पास इस बार विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करके अपने विकेटों की संख्या में सुधार करके टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल होने का शानदार मौका है। पांच सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल होने के लिए अश्विन को 8 विकेट चटकाने होंगे। अश्विन के बाद भारत के लिए टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने 22 मैच में 21 विकेट लिए हैं। वो चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं तीसरे पायदान पर इरफान पठान हैं। इरफान ने 15 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए।वो संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिलता है तो वो दूसरे भारतीय गेंदबाजों की तुलना में और आगे निकल जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
NZ vs ENG 1st Test LIVE Streaming: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
PAK vs ZIM 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच निर्णायक मुकाबला
EXPLAINED: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच खत्म, जानिए किस टीम का कौन सा पलड़ा है भारी
IND vs AUS 2nd Test LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited