IND vs WI: टेस्ट का नंबर वन गेंदबाज हुआ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का मुरीद, तारीफ में कहे ये शब्द

रविचंद्रन अश्विन ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनको देखना दिलचस्प होगा। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी सीरीज में डेब्यू किया है और भारत की ओर से सर्वाधिक रन बना चुके हैं।

तिलक वर्मा (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • अश्विन ने की तिलक की तारीफ
  • भारत-बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
  • सीरीज में 2-0 से आगे वेस्टइंडीज

टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है। तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना डेब्यू किया है। उन्हें पहले T20I मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप सौंपी। अब तक हुए दो मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस फैसले को सही साबित किया है। तीसरे मुकाबले से पहले उनकी तारीफ वर्ल्ड के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन ने ट्वीट किया। 'पिछले दो मैच में उनकी बल्लेबाजी देखना दिलचस्प था। वह इस फॉर्मेट में खास प्रतिभा दिखा रहे हैं। जैसे-जैसे उन्हें अनुभव मिलेगा वह और भी बेहतर होते जाएंगे। उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उत्साहित हूं।

संबंधित खबरें

तिलक वर्मा इस सीरीज में शानदार लय में नजर आ रहे हैां उन्होंने अपने दूसरे ही मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी और ऐसा करने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने थे। इस सीरीज में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 39 रन की पारी खेली थी। इससे ज्यादा दिलचस्प उनका अंदाज था। उन्होंने अपने टी20 करियर की पहली तीन गेंदों में दो छक्के जड़े थे।

संबंधित खबरें

मैच के बाद टीम के कप्तान हार्दिक ने भी उनकी बेपरवाह बल्लेबाजी की तारीफ की थी और कहा था कि उनका दूसरे मैच में ही ऐसा निडर अंदाज कमाल का था। तिलक दो मैच में 45 की औसत औस 142.86 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बना चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed