Champions Trophy 2025: अश्विन ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान संन्यास का ऐलान करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होनी चाहिए।

रविचंद्रन अश्विन (साभार-X)

Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के फैसले को ‘दूरदर्शी कदम’ करार देते हुए कहा कि शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज की टीम में जगह लगभग पक्की है और उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार किया जा सकता है। हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा करने वाले अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर रविवार को कहा, ‘‘इस बारे में सोचें कि मौजूदा टीम में उप-कप्तान की भूमिका के लिए और किस पर विचार किया जा सकता है।

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने का निर्णय सही है या गलत, लेकिन यह सही दिशा में उठाया गया कदम है, खासकर तब जब वह पिछली श्रृंखला में भी उपकप्तान थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन वह शायद टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तान रह चुके हैं। यह एक दूरदर्शी कदम होगा क्योंकि टीम प्रबंधन इस बात पर विचार कर रहा होगा कि भविष्य में नेतृत्व की भूमिका कौन निभा सकता है।’’

राहुल और पंत खेल सकते हैं साथ

अश्विन ने कहा, ‘‘ (ऋषभ) पंत और (लोकेश) राहुल दोनों एक साथ टीम में खेल सकते हैं लेकिन प्रबंधन ने उस खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया है जिसकी जगह एकादश में पक्की है। गिल को अगर भविष्य में नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाता है, तो वह विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से मार्गदर्शन हासिल कर सकते हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का यह प्रतिष्ठित आयोजन पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से शुरू होगा। अश्विन ने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम में वामहस्त बल्लेबाज के साथ आठवें क्रम पर बल्लेबाजी की क्षमता रखने वाले गेंदबाज की कमी पर चिंता जाहिर की।

End Of Feed