घरेलू क्रिकेट में डीआरएस से बल्लेबाजों की तकनीक में सुधार होगा बोले-दिग्गज भारतीय गेंदबाज

रविचंद्रन ने घरेलू क्रिकेट में डीआरएस के इस्तेमाल के फैसले को सही करार दिया। उन्होंने बताया कि इसके इस्तेमाल में घरेलू बल्लेबाज को फायदा होगा। अश्विन ने भारत डी के बल्लेबाज रिकी भुई की बल्लेबाजी तकनीक के बारे में बात करके अपनी बात को स्पष्ट किया।

घरेलू क्रिकेट में डीआरएस (साभार-Twitter)

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इस घरेलू क्रिकेट सत्र में डीआरएस लाने के फैसले से बल्लेबाजों को अपनी तकनीक में सुधार करने में मदद मिलेगी। दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में बेंगलुरु (भारत ए बनाम भारत बी) और अनंतपुर (भारत सी बनाम भारत डी) में चल रहे मैचों के लिए डीआरएस उपलब्ध है। अश्विन ने भारत डी के बल्लेबाज रिकी भुई की बल्लेबाजी तकनीक के बारे में बात करके अपनी बात को स्पष्ट किया, जिसमें उन्होंने पैड के पीछे बल्ला रखने की बात कही थी, जिसने अनंतपुर में उनके आउट होने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरे दिन के खेल में, भुई को इंडिया सी के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। प्रारंभ में, ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया, लेकिन भारत सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने डीआरएस का विकल्प चुना और निर्णय को आउट में बदल दिया गया।

"घरेलू क्रिकेट के लिए डीआरएस सिर्फ सही फैसले लेने के लिए नहीं है। कल शाम मानव सुथार के खिलाफ रिकी भुई का आउट होना एक ऐसे बल्लेबाज का क्लासिक उदाहरण है, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10/10 बार इस तकनीक का इस्तेमाल करके बच निकलता है। डीआरएस से पहले यह तकनीक गलत नहीं थी, लेकिन अब यह गलत है।"

End Of Feed