IND vs NZ 3rd Test: इस पिच पर उछाल से हैरान हैं अश्विन, बोले-जीत के लिए करना होगा ये काम

IND vs NZ 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर कुछ हद तक टीम इंडिया की पकड़ तीसरे टेस्ट में मजबूत कर दी। मैच के बाद बात करते हुए अश्निन ने यहां की पिच को लेकर बयान दिया है।

रविचंद्रन अश्विन (साभार-BCCI)

IND vs NZ 3rd Test:भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के केवल एक विकेट बाकी हैं और वह 171 रन ही बना पाई है। दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करने वाले सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि वानखेड़े स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर 150 के आसपास का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं होगा। दूसरी पारी में अब तक वह 3 विकेट ले चुके हैं। पहली पारी में वह विकेटलेस रहे थे।

न्यूजीलैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाये जिससे उसके पास 143 रन की बढत हो गई है। भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले का भी मानना है कि यह लक्ष्य आसान नहीं होगा।

अश्विन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से कहा,‘‘ हमें उनकी पारी का अंत करना होगा। इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है। हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।’’

End Of Feed