चेन्नई सुपर किंग्स में हुई रविचंद्रन अश्विन की वापसी, मिली बड़ी जिम्मेदारी

रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उनके हाथों में सीएसके हाई परफॉर्मेंस सेंटर और अकादमियों की कमान सौंप दी है।

R Ashwin and MS Dhoni

आर अश्विन और एमएस धोनी(साभार CSK)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 से पहले अश्विन की सीएसके में वापसी हो गई है
  • अश्विन को मिली सीएसके के हाई परफॉर्मेंस सेंटर की कमान
  • कंधे पर होगी भारत और विदेशों में टीम की विभिन्न अकादमियों की जिम्मेदारी
नई दिल्ली: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) हाई परफॉर्मेंस सेंटर की कमान संभालने के लिए तैयार हैं, जिससे संभवत: उस फ्रेंचाइजी में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अश्विन केंद्र के साथ-साथ भारत और विदेशों में टीम की विभिन्न अकादमियों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

तमिलनाडु और भारत के महान खिलाड़ी हैं अश्विन

उन्होंने कहा,'अश्विन भारत और तमिलनाडु के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उनकी उपस्थिति से हाई परफॉर्मेंस केंद्र और हमारी अकादमियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।' यह केंद्र चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित है। सैंतीस साल के अश्विन हाल ही में अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 2009 से 2015 तक सीएसके टीम का हिस्सा रहे थे।

अश्विन की होगी चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर खिलाड़ी वापसी?

आईपीएल के लिए इस साल बड़ी नीलामी होनी है और ऐसे में अगर अश्विन बोली का हिस्सा होते है तो सीएसके उन्हें अपनी टीम से जोड़ने की कोशिश कर सकती है। अश्विन 2022 सत्र से राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य हैं। आईपीएल नीलामी में अश्विन को टीम से जोड़ने के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथ ने कहा,'नीलामी में चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती है। हम इस बारे में तब देखेंगे।'

धोनी करेंगे अपने आईपीएल भविष्य का फैसला

सीएसके के करिशमाई खिलाड़ी और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथ ने कहा,'इस बारे में सिर्फ वही कोई फैसला ले सकते है। हम और उनके प्रशंसक चाहेंगे की वह खेलें लेकिन आखिर में यह उनका फैसला ही होगा और हम उसका सम्मान करेंगे।' धोनी ने पिछले सत्र की शुरुआत में टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited