मां को ICU में छोड़ क्यों लौटे थे अश्विन, खुद बताया भावुक कर देने वाला किस्सा

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन को राजकोट टेस्ट के दौरान लौटना पड़ा था। उनकी मां की तबियत खराब हो गई थी जिन्हें देखने वह लौटे थे। 24 घंटे के भीतर अश्विन दोबारा लौटे थे और 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

india vs england ravichandran ashwin

रविचंद्रन अश्विन (साभार-BCCI)

धर्मशाला में खेला जाने वाला 5वां टेस्ट रविचंद्रन अश्विन के लिए बेहद खास है। यह उनके करियर का 100वां टेस्ट है। इससे पहले अश्विन ने अपनी मां से जुड़ी एक ऐसा किस्सा सुनाया है जो आपको भावुक कर देगा। आपको याद होगा राजकोट टेस्ट के दौरान अश्विन को अचानक घर लौटना पड़ा था। दरअसल उनकी मां की तबियत खराब हो गई थी। हालांकि, 24 घंटे के भीतर अश्विन दोबारा लौट आए थे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को आउट कर अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में भी वह अनिल कुंबले के बाद दूसरे गेंदबाज हैं। अश्विन न केवल गेंदबाजी बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छी-खासी बल्लेबाजी कर सकते हैं। टेस्ट में अश्विन के नाम 5 शतक है।

अश्विन ने खुद सुनाया किस्सा

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए अश्विन ने कहा 'जब मैं उतरा और अस्पताल पहुँचा, तो मेरी माँ बेहोश थी और सबसे पहली चीज़ जो उसने मुझसे पूछी, वह थी, 'तुम क्यों आए?' अगली बार जब वह होश में आई तो उसने कहा, "मुझे लगता है कि आपको वापस जाना चाहिए क्योंकि टेस्ट मैच हो रहा है,"

उन्होंने आगे कहा '"पूरा परिवार मेरे क्रिकेट करियर को आसान बनाने के लिए लगा रहता है। यह उनके लिए बहुत कठिन रहा है। यह उनके लिए एक बड़ा रोलर-कोस्टर रहा है। इतने साल हो गए हैं। मेरे पिता अभी भी मैच देखते हैं जैसे वह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच देख रहे हों। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है। उनके लिए मुझसे ज्यादा यह मैच मायने रखता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited