IND vs PAK: MCG में 1 गेंद खेलने के लिए विराट ने दिए थे 7 ऑप्शन, अश्विन ने किया खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जब एमसीजी के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टीम भिड़ी थी तो मुकाबला आखिरी गेंद तक पहुंचा था, जहां अश्विन की सूझबूझ से टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। अब अश्विन ने उस मुकाबले को लेकर एक किस्सा शेयर किया है जब वह आखिरी गेंद खेलने उतरे थे।

रविचंद्रन अश्विन (साभार-T20 World Cu)

मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप
  • आखिरी गेंद पर जीता था भारत
  • अश्विन ने सुनाया मजेदार किस्सा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में दीवानगी अभी से सातवें आसमान पर है। इससे पहले टेस्ट के नंबर वन भारतीय गेंदबाज अश्विन ने बीते टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद खेलने को लेकर खुलासा किया है।

अलग ही प्लेनेट पर थे विराट

अश्विन ने आईसीसी से बात करते हुए एमसीजी में हुए पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच के बारे में कहा 'जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी गेंद फेस करने के लिए आया तो विराट ने उस गेंद को खेलने के लिए मुझे 7 ऑप्शन दिया। जब मैंने विराट की ऑखों में देखा तो वह बहुत जोश में थे, लग रहा था वह किसी और ही प्लेनेट पर हैं। वह विराट की शानदार इनिंग थी और वह मैच सबसे बड़े मैचों में से एक था।

End Of Feed